नैनीताल:::- सूखाताल में बीते 12 सितंबर की शाम को 3.50 बजे उत्तराखण्ड जल संस्थान के पंप हाऊस में क्लोरीन गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने से वहाँ पर निवासरत् लोगों की आँखों में जलन एवं हल्की घुटन महसूस होने पर मौके पर गयी टीमों द्वारा गैस सिलैण्डर को झील में निष्क्रिय किया गया था जिस घटना की जाँच के लिए जिलाधिकारी वदंना सिंह ने संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।
जल संस्थान के सभी परिवारों में क्लोरीन स्टोरेज की जाँच, एल्केलाइन पिट की स्थिति तथा अन्य सुरक्षा उपायों का सुरक्षा लेखा परीक्षा कमांडेन्ट 15वीं वाहनी एनडीआरएफ गदरपुर ऊधम सिंह नगर एवं सेनानायक, राज्य आपदा मोचन बल एसडीआरएफ ज्योलीग्रांट देहरादून के माध्यम से करवाते हुए जॉच आख्या एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
अत: इस घटना के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध,असम्बद्ध या अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि वह एक सप्ताह के अन्दर अपना लिखित बयान/अभिकथन अथवा मौखिक रूप एवं इस सम्बन्ध में कोई साक्ष्य हों तो कार्य दिवस में संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
Crime
Dehradun
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल :सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने क्लोरीन गैस सिलेंडर से गैस रिसाव को लेकर जॉच आख्या एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
