नैनीताल:::-  नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासद को शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने डीएसए मैदान में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल समेत नवनिर्वाचित सभी 15 वार्डों के सभासदों को शपथ दिलाई।

वार्ड न. 1 स्टॉफ हॉउस रमेश प्रसाद रमेश प्रसाद, वार्ड नंबर दो शेर का डांडा अंकित चंद्रा, वार्ड नंबर तीन राज भवन  काजल आर्या,  चार नंबर वार्ड हरिनगर  शीतल धीरज कटियार, पांच नंबर स्नोव्यू वार्ड  जितेंद्र कुमार पाण्डे, छह नंबर वार्ड नारायण नगर भगवत सिंह रावत, वार्ड संख्या सात सूखाताल वार्ड  गजाला कमाल, वार्ड संख्या आठ अयारपाटा वार्ड  मनोज साह जगाती,  वार्ड संख्या दस नैनीताल क्लब सपना बिष्ट, वार्ड संख्या 11 कृष्णापुर से सुरेद्र कुमार, वार्ड नंबर 12 सैनिक स्कूल से निर्दलीय ललिता दफौटी, वार्ड संख्या 13 आवागढ़ से राकेश पवार, वार्ड संख्या 14 मल्लीताल बाजार से  मुकेश जोशी मंटू, वार्ड संख्या 15 तल्लीताल बाजार से गीता उप्रेती ने शपथ ली। वार्ड नम्बर 9 के सभासद  पूरन बिष्ट निजी कार्य के चलते अनुपस्थित रहे।


होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह,पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,पद्मश्री अनूप साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह,राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सायय्यद नदीम मून, त्रिभुवन फर्तियाल,कमलेश तिवारी, हिमांशु पांडे, दीपक रुवाली, जेके शर्मा, पीके शर्मा,रईस भाई, डीएम भट्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,नरेंद्र कुमार, सुरेश गुरुरानी, मुन्नी तिवारी,जीत सिंह आनंद, डीएसए सचिव अनिल गाड़िया, पूर्व पालिका चेयरमैन संजय कुमार संजू, कुंदन बिष्ट,नाजिम बक्श,गिरीश जोशी मक्खन, दिनेश कटियार, धीरज कटियार समेत ईओ दीपक गोस्वामी, विनोद जीना, हिमांशु चंद्रा, मोहन चिलवाल, दीप राज, अमन राजन,दीपक कुमार भोलू,किशन नेगी ।



——-
नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने शपथ समरोह के बाद पत्रकारों से बातचित करते हुए कहा कि नैनीताल पर्यटक नगरी हो यहां कि बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए एक विशेष तैयारी की जाएगी। पालिका कर्मचारियों का वेतन व अन्य समस्या पूर्ण की जाएगी। इसके अलावा शहर में होने वाले विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। कहा कि नैनीताल पालिका क्षेत्र में शौचालय,सीसीटीवी, विश्राम स्थल, सफाई व्यवस्था समेत स्ट्रीट लाइट अन्य मुद्दों पर कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed