नैनीताल :::- डीएसबी परिसर में जंतु विज्ञान विभाग के सेमिनार हाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के पीएचडी स्कॉलर जानवी तिवारी ने व्याख्यान दिया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो.ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रो. निदेशालय ने किया ।प्रो.तिवारी ने कहा की विज्ञान में नया करने की बहुत गुंजायिस है। विज्ञान तार्किक तथा जीवन को आसान बनाता है । विद्यार्थियों को बेहतर जानकारी मिले तथा वो विज्ञान में नया कर सके इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यकारी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने सभी का स्वागत किया। प्रो. सुषमा टम्टा ने अंगवस्त्र पहनाकर जानवी तिवारी का स्वागत किया । जानवी तिवारी ने बीएससी डीएसबी परिसर , एमएससी पंतनगर विश्वविद्यालय से करके दो बार गेट तथा आईसीएआर नेट में सफलता प्राप्त की एवम आईआईएससी बंगलौर में प्रवेश लिया वर्तमान में उन्हें प्राइम मिनिस्टर फेलोशिप 2023 मिली है। जानवी ने अपने व्याखान में आईआईएससी बंगलौर में हो रहे शोधों की जानकारी दी तथा विज्ञान एवं शोध में युवाओं को अवसर बताए उन्होंने इकोलॉजी ,इवोल्यूशन ,एनिमल बिहेवियर पर व्यापक प्रकाश डाला । उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता उसकी तैयारी के टिप्स भी दिए। जानवी ने छात्र छात्राओं को नेट तथा गेट पास कर बड़े संस्थाओं में प्रवेश की प्रक्रियाओं को बताया।

इस अवसर पर प्रो.नीलू लोधियाल ,डॉ. संदीप मैंडोलिया ,डॉ. नवीन पांडे , डॉ.सीता देवली समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed