नैनीताल:::- जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में बीडी पांडे अस्पताल में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम के दौरान लोगों को जन औषधि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य पीएमएस तरुण कुमार टम्टा रहें।
इस दौरान अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट आइके जोशी ने बताया कि जन औषधि केंद्र में मिलने वाली व बाजार में मिलने वाली दवाओं का सॉल्ट एक ही होता है। प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाइयां बाजार मूल्य 50 से 80 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है।
इस दौरान पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने मरीजों से जन औषधि केंद्र से दवाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र में दवाओं के साथ स्वास्थ्य के साथ ही इसके अच्छे परिणाम भी मिलते हैं जो बाजार डर से बहुत कम दाम में मिलते हैं। यह दिन प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना की उपलब्धियों को मनाने का भी दिन है।
इस दौरान डॉ.एमएस दुग्ताल, डॉ. मोनिका कांडपाल,डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. अनिरुध गंगोला, डॉ. गरिमा कांडपाल, मेट्रन शशिकला पांडे, मुस्तक़ीन अहमद ,डीएस गंगोला,दीपक कुमार, प्रीति,जितेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
स्वरोजगार
नैनीताल : बीडी पांडे में मनाया गया जन औषधि दिवस
