नैनीताल:::- 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 79उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी के द्वारा एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के योग थीम के अंतर्गत मनाया गया। कार्यक्रम में डीएसबी परिसर , भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय , बिड़ला विद्या मंदिर के करीब 150 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। 79 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक के दिशा निर्देशन में 11वें योग दिवस पर सेना के जवानों सहित कैडेटों व स्थानीय लोगों ने योग किया।


योग कार्यक्रम का सफल संचालन वाहिनी प्रशिक्षण जेसीओ सूबेदार महेश पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कैडेटों से विभिन्न आसन सहित प्राणायाम व सूर्य नमस्कार की योग प्रक्रिया को कराया तथा योग का जीवन में महत्व के ऊपर अपने विचार रखे।
इस दौरान सूबेदार मेजर चंचल सिंह, सूबेदार महेश पांडे,तृतीय अधिकारी दीपक शर्मा, सीटीओ महेश सिंह, आशीष मेहता, पीआई समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


One thought on “नैनीताल : 79 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस”