नैनीताल:::- बीडी पांडे राजकीय चिकित्सालय में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर वृद्धजनों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की गई। इस वर्ष की थीम  Older Persons Driving Local and Global Action: Our Aspirations, Our Well-Being and Our Rights है।

इस दौरान वरिष्ठ  फिजिशियन डॉ. एम एस दुग्ताल ने वृद्धावस्था में होने वाली सामान्य बीमारियों की रोकथाम एवं उनके प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया।



पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने कहा वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं, सभी  वृद्धजनों की देखभाल एवं सम्मान  पहली प्राथमिकता है। अस्पताल में भर्ती सभी वरिष्ठ नागरिकों को फल, जूस वितरित किए गए।



इस दौरान डॉ. मोनिका कांडपाल,डॉ.अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. प्रशांत ओली, मेट्रन सारदा गिनवाल,पुष्पा वर्मा,जानकी कनवाल, जितेश कुमार आदि रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *