नैनीताल :::- ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल में सोमवार को 12वीं ऑल सेंट्स कॉलेज अंतर-विद्यालयीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स ने खिलाड़ियों को खेल भावना और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद प्रतियोगिता के मुकाबलों की शुरुआत हुई।
पहले मैच में ऑल सेंट्स कॉलेज व्हाइट टीम ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को 11-6 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम की दिव्यानी सिंह ने 5 अंक और अनन्या पिमोली ने 4 अंक बनाए जबकि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की हिमानी कार्की ने अपनी टीम के लिए 4 अंक अर्जित किए।
दूसरे मैच में ऑल सेंट्स ब्लू टीम ने अपने ही विद्यालय की रेड टीम को 44-2 से पराजित किया। ब्लू टीम की ज़ायना रहमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 अंक जुटाए, जबकि भाव्या श्रीधर ने 4 अंक जोड़े। रेड टीम के लिए एकमात्र 2 अंक वल्लरी मोदी ने बनाए।
तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज, नैनीताल को 17-14 से मात दी। इस रोमांचक मुकाबले में हिमानी कार्की ने अपनी टीम के लिए 13 अंक बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि सेंट मेरीज़ की तरणप्रीत कौर ने 7 अंक जुटाए।
प्रतियोगिता के संचालन में भुवन सिंह बिष्ट, राजीव गुप्ता, हरीश चौधरी, फरीद अहमद, हरीश जोशी, शेरब खम्पा और विनोद कनारी ने रेफरी की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स, सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजुषा, खेल विभागाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, दिक्षित बिष्ट, मयंक रावत, भुवन पडियार, माणिक साह, भूपेंद्र सिंह रावत समेत अन्य लोग रहें।
