नैनीताल :::- न्यू क्लब द्वारा आयोजित 13 वी आन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए , विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय दीवन एस रावत द्वारा पुरस्कृत  किया गया।  कुलपति नें  कहा कि न्यू क्लब  प्रतिभाओं को प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है जो उनके लिए एक एक्सपोजर है।इसी तरह कुमाऊं विश्विद्यालय ने भी टैलेंट हंट की शुरूवात की है। कहा कि पेंटिंग किसी भी उम्र में की जा सकती है।पढ़ाई के साथ, साथ ये गतिविधियां  व्यक्तित्व का विकास करती हैं।
सुबोध कंसल मेमोरियल सब जूनियर ट्राफी वर्ग में बीएसएसवी नैनीताल की साजिया ने प्रथम तथा इसी विद्यालय की रुकैया ने द्वितीय , आल सेंट कॉलेज की हलीमा अरशद अंसारी ने तृतीय तथा रिभ्या जोशी ने प्रथम सांत्वना, सेंट मैरी कॉन्वेंट की  रिया आर्या ने द्वितीय सांत्वना  पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर वर्ग भुवन लाल साह मेमोरियल ट्राफी में बीएसएसवी नैनीताल की नाजिया ने प्रथम, सेंट जोसेफ कालेज नैनीताल के आरव बिष्ट ने द्वितीय, सेंट स्टीफेंस स्कूल नैनीताल के कुनाल ने तृतीय, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की जागृति बिष्ट तथा हर्मन  जेमेनियर भीमताल के दक्ष रायकवाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
कैप्टन आशीष साह मिडिल ग्रुप ट्रॉफी में सनवाल स्कूल के मलय कफलटिया ने प्रथम, आल  सेंट्स कॉलेज की अनन्या चंद्र ने द्वितीय,   सेंट मैरी कॉन्वेंट की वैभवी मेहरा ने
तृतीय तथा हर्मन माइनर स्कूल भीमताल की कृतिका बिष्ट तथा आल सेंट की हैदिया अंसारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
मीना रवि साह सीनियर ट्राफी वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी ने प्रथम तथा प्रतिभा बिष्ट ने द्वितीय स्थान, सेंट मैरी कॉन्वेंट की अद्विता आनन्द ने तृतीय, तथा मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की इंशा सैफी तथा बाल विद्या मंदिर की जिज्ञासा राणा
ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रॉमिसिंग आर्टिस्ट  सेंट मैरी कॉन्वेंट की दिव्यांशी पाल (सीनियर वर्ग), सौम्या प्रसाद (मिडल वर्ग) में तथा जूनियर वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की लावण्या बिष्ट,
सब जूनियर वर्ग में सेंट मैरी कॉन्वेंट की अनन्या आर्या,
टाइनी टॉट्स में बी एस एस वी नैनीताल श्रेया आर्या
, वृंदावन पब्लिक स्कूल की  कृतिका जगाती, मदर्स हार्ट  के जयेश भाकुनी, एमएलसाह बाल विद्या मंदिर की मानुषी साह, होली एकेडमी के रुद्र सिंह नयाल को दिया गया।
रगवीर सिंह,भगवंत कौर मेमोरियल ओवर ऑल चैंपियनशिप अंको के आधार पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय द्वारा जीती गयी।
इस दौरान निर्णायक के रुप में संध्या आर्या, डीडी साह,घनश्याम चौधरी, क्लब अध्यक्ष महेंद्र,सचिव रितेश साह, कार्यक्रम संयोजक अंजू साह जगाती, अपसचिव दिग्विजय साह, कुन्दन बिष्ट, गिरीश रंजन तिवाड़ी, आलोक साह, ऋतु शर्मा, साक्षी चौहान, कविता उपाध्याय , रोहित वर्मा आदि विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक उपस्थित थे।
संचालन  डॉ मनोज निष्ट गुड्डू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed