नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के संगीत विभाग द्वारा “भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला” के “तीसरे अध्याय” के अंतर्गत एक सांगीतिक कार्यक्रम विभाग में आयोजित किया गया था।
विभागाध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप होठी द्वारा संचालित केयूआईएफआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग को संगीत विभाग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव कर दिया गया।
लाइव किए गए यूट्यूब वीडियो में दिल्ली के सुविख्यात कलाकार सौमित्र ठाकुर ने सितार पर राग बसंत मुखारी एवं सूरदासी मल्हार प्रस्तुत किए। तबले पर संगत देहरादून के युवा तबला वादक चित्रांक पंत ने की।
यूट्यूब वीडियो का अनावरण डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रो.पदम सिंह बिष्ट, डीएसडबल्यू प्रो.संजय पंत, विभागाध्यक्ष गणित विभाग प्रो.एमसी जोशी, डायरेक्टर विज़िटिंग प्रोफ़ेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया। यूट्यूब वीडियो का लिंक निम्नवत है: https://youtu.be/QW9O8iRSFgI
यूट्यूब वीडियो अनावरण कार्यक्रम में प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. दीपिका पन्त, डॉ.हृदेश कुमार, डॉ. दलीप कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
धार्मिक
नैनीताल : संगीत विभाग द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित
