नैनीताल::-निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा द्वारा अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुट गई हैं। संध्या शर्मा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। मंगलवार को तल्लीताल, हरि नगर क्षेत्र, सुखताल, चार्टन लॉज, शेरवुड क्षेत्र , सैनिक स्कूल में लोगों से मिलकर वोट मांगे। इस दौरान संध्या शर्मा ने कहा कि यदि जीत कर आई तो जनसेवा कर सभी वर्गों के लोगों की मदद करेंगी । समाज के हित के लिए कार्य किया जाएगा।
वही जनता की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करेंगी और बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के आयाम स्थापित करेंगी। संध्या शर्मा अपने समर्थकों के साथ आज शहर के कई जगहों में प्रसार के लिए जुट गई है।
इस दौरान जया शर्मा,सीमा,आनंदी देवी, दीपक समेत अन्य लोग रहें।