नैनीताल::-निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चुनाव चिन्ह घंटी मिलते ही अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुट गई हैं। संध्या शर्मा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। संध्या शर्मा तल्लीताल जू रोड भावर हाल निवासी है। इस दौरान संध्या शर्मा ने कहा कि यदि जीत कर आई तो जनसेवा कर सभी वर्गों के लोगों की मदद करना चाहती हूं। समाज के हित के लिए कार्य किया जाएगा।
वही जनता की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करेंगी और बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के आयाम स्थापित करेंगी। संध्या शर्मा अपने समर्थकों के साथ आज शहर के कई जगहों में प्रसार के लिए जुट गई है।
इस दौरान फैजान सैफी, दीपक कुमार,कृष्णा,अमित पांडेय,पंकज,मोहन,दीपक,ज्योति सोनम,बेबी, सोना,आकांक्षा समेत अन्य लोग सार्थन रहें।