नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. दिवान एस. रावत ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि मातृभूमि में रचनात्मक कर्म करने की आज़ादी सभी को है,और हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत आज बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है, इसलिए हर नागरिक को अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने किया और निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कुलपति ने इस अवसर पर ‘एंटी रैगिंग सप्ताह’ के अंतर्गत आयोजित क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल पहनाकर और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

भाषण प्रतियोगिता में अरनब त्रिपाठी प्रथम, काजल जलाल द्वितीय, दीपांशु पालीवाल तृतीय, जबकि किरण और भूमिका को सांत्वना पुरस्कार मिला।
क्विज प्रतियोगिता में अरनब त्रिपाठी व निश्चय प्रथम, किरण व सिद्धि द्वितीय, तथा भूमिका राणा व भूमिका थापा तृतीय रहे।

लक्ष्मीबाई केपी और गौर देवी के विद्यार्थियों ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की प्रस्तुति दी। 05 नेवल कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जबकि 5 नेवल विंग और 79 बटालियन एनसीसी ने एनसीसी गीत प्रस्तुत किया।

  इस अवसर पर प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. चंद्रकला रावत, डॉ. रितेश साह, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. एम.एस. मावरी, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. ज्योति जोशी, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. रीना सिंह, डॉ. आशीष मेहता, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल समेत अन्य लोग रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *