नैनीताल :::- 31 दिसंबर और नववर्ष के स्वागत को लेकर पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल पहुंच रहे हैं, जिससे शहर में रौनक बढ़ गई है।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा और यात्रा को सुखद बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। रामनगर सर्किट से आने वाले पर्यटकों को कालाढूंगी मार्ग से नैनीताल भेजा जा रहा है, जबकि कैंची धाम, मुक्तेश्वर और भीमताल जाने वाले सैलानियों को लालकुआँ, गौलापार और काठगोदाम होते हुए भीमताल की ओर डायवर्ट किया गया है।
पर्यटकों को सही मार्गदर्शन देने के लिए स्टिकर सिस्टम लागू किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न बने। पुलिस प्रशासन ने शहर और प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह टीमें तैनात की हैं। एस्कॉर्ट व्यवस्था के साथ बीबीएस (ब्रीथ एनालाइजर) से जांच भी लगातार की जा रही है।
शहर की पार्किंग पूरी तरह भरने के बाद ही पर्यटकों को रोका जाएगा और इसके पश्चात शटल सेवा के माध्यम से उन्हें नैनीताल शहर में प्रवेश कराया जाएगा। पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का ही पालन करें और शहर के बाहर स्थित पर्यटक स्थलों का भी आनंद लें। वाहनों को कहीं भी अनावश्यक रूप से नहीं रोका जा रहा है और न ही किसी पर्यटक को वापस लौटाया जा रहा है। पर्यटकों का आवागमन पूरी तरह सुचारू रूप से जारी है।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
पर्यटन
प्रशासन
नैनीताल : नववर्ष पर नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती आमद, पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

