नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के योग विज्ञान विभाग के तत्वाधान में द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.डीएस रावत , मुख्य अतिथि प्रो. मनमोहन सिंह चौहान कुलपति पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय, प्रो.नीता बोरा शर्मा– निदेशक डीएसबी परिसर,प्रो.संजय पंत डीएसडब्लू, प्रो. इंदु पाठक डीन कला संकाय, प्रो.महेंद्र सावंत, अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ. महेन्द्र राना, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.नागेंद्र शर्मा आयोजक सचिव और डॉ.सीमा चौहान संयोजक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस कार्यक्रम मे योग गुरु मोहन भंडारी और शुभम तोमर ने चीन से और डॉ.विजय कुमार सिंह भूटान देश से ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। तत्पश्चात योग विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं, आसनों का प्रस्तुतिकरण किया गया। डॉ. सीमा चौहान द्वारा कार्यकर्म की संक्षिप्त ररूपरेखा प्रस्तुत की गई। प्रो.मनमोहन सिंह चौहान द्वारा अपने प्रबोधन में योग महीला स्वास्थ्य एवं तनाव के विभिन्न पहलुओं पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गहन विचार प्रस्तुत किए गए। प्रो.डीएस रावत ने अपने संबोधन में महिला एवं स्वास्थय विषय पर जागरूकता, पोषण एवं सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला, एवं छात्र छात्राओं को पढ़ाई के अलावा विविध गतिविधियों जैसे खेल, कौशल विकास, एनएसएस, एनसीसी आदि गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।
प्रो.महेन्द्र सावंत द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए योग एवं महीला स्वास्थ्य पर एक वृहद प्रस्तुतिकरण दिया गया। अवधेश कुमार मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा कविता पाठ के माध्यम से महिला और स्वास्थ्य विषय पर संबोधन दिया गया। इसके पश्चात् तकनीकी सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें निर्णायक की भूमिका में डॉ. रूचि साह, डॉ. राहुल चंद्रा, अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा एवं ज्योति चुफाल ने किया। तकनीकी सत्र में 20 से अधिक शोध पत्र पढ़े गए एवं इस कार्यकर्म में 200 से अधिक प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। कार्यकर्म का संचालन प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी द्वारा किया गया। 22 नवंबर को देवदार हॉल यूजीसीएचआरडीसी हर्मिटेज कुमाऊं विश्वविद्यालय में होंगे, जिसमें तकनीकी सत्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन माध्यम से शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता सम्मिलित हैं, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम उप कुलसचिव दुर्गेश ढिमरी, संजीव आर्या, डॉ.युगल जोशी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ.मोहित सनवाल कर्मचारी संघ अध्यक्ष, प्रो. लता पांडे, डॉ. सरोज पालीवाल, डॉ.सीता देवली, डॉ. अशोक कुमार संगीत विभाग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *