नैनीताल :::- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी के महापर्व सदस्यता अभियान के तहत रविवार को राज्य अतिथि गृह में एक मण्डल इकाई की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र की यशस्वी,मिलनसार विधायक सरिता आर्या तथा मुख्य वक्ता एवं सदस्यता अभियान के विधानसभा प्रभारी गोपाल सिंह रावत ने अपने संबोधन में बताया कि मंडल को दिए गए सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आभियान को गति प्रदान करते हुए बूथ स्तर तक प्रत्येक परिवार में पहुंच कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाना का प्रयास के साथ ही प्रत्येक बूथ और वार्ड में छोटी छोटी बैठक कर सदस्यता दिलाई जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट तथा संचालन मोहित लाल साह एवं मोहन नेगी ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान कार्यक्रम में अरविंद सिंह पडियार, मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत, रीना मेहरा, तारा राणा, दया बिष्ट, नितिन कार्की, तारा बोरा,लता दफौती, ज्योती ढौंडियाल, कविता गंगोला, प्रेमा आधिकारी, दिपिका बिनवाल, पुष्पा राणा,अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, गजाला कमाल,मनोज जोशी, डॉ. ललित तिवारी, निखिल बिष्ट,पंकज भट्ट, विश्वकेतू वैध, अरुण कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।