नैनीताल ::- डीएसबी परिसर में रविवार को इग्नू टीम द्वारा पौधारोपण किया गया। इग्नू की टीम द्वारा पारिजात के पौधे का रोपण किया गया । परिजात  किन्नूर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के किनूर में गोरखचिंच से  संबंधित है ।सांस्कृतिक व पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है,मान्यता है की महाभारत में माता कुंती के आग्रह पर अर्जुन इस वृक्ष को धरती पर लाए। नारद मुनि ने श्री कृष्ण को भेंट में परिजात का पौधा दिया था। 1000 वर्ष की आयु वाला परिजात पुष्प माता लक्ष्मी को प्रिय तथा परिजात मनोकामनापूर्ण करने वाला माना गया है। निक्टेंथस आर्बोट्राइटिस  वानस्पतिक नाम तथा कोरल जैस्मिन ,इंडियन मैग्नोलिया के नाम से जाना जाता है ।  प्रो. ललित तिवारी ने कहा की बरसात का आगमन पर आज इग्नू  टीम द्वारा पौधे रोपे  जिससे प्रकृति हरी भरी तथा हवा शुद्ध होती  रहे ।

इस दौरान वर्गीकरण शास्त्री स्व.प्रो.यशपाल सिंह पांगती ,स्व.डॉक्टर रणबीर सिंह रावल ,स्व. डॉक्टर  सुचेतन साह , डॉ.हिमानी कार्की, डॉ.नवीन पांडे , डॉ.संदीप मैंडोलिया समेत अन्य लोग  मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed