नैनीताल:::- रिद्धिम अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय नैनीताल आईजी कुमाऊं का कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की।
प्रेस वार्ता के दौरान रिद्धिम अग्रवाल अपनी प्राथमिकताएं बताई। रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि साइबर क्राइम पर अंकुश लगाना, मैन्युअल पुलिसिंग को मजबूत करना,अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा समेत अन्य कार्य पर कार्य किया जाएगा । पर्यटन और धार्मिक पर्यटन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती होगी, जिस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कहा की कुमाऊं रेंज में 3 थाने व 6 चौकीय ऐसी है जो राजस्व क्षेत्र से विभाग के पास आई है जनपद में एडीसनल एसपी, एसपी, एसएसपी इन क्षेत्रों में जाकर रात्रि विश्राम करेंगे वहा की जनता के साथ रूबरू होंगे लोगों के साथ संवाद करेंगे। पर्यटक के साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा। ट्रेफिक का प्रचार किया जाएगा जिसको को लेकर अन्य विभागों के साथ बैठक की जाएगी। कैंची धाम को लेकर रूट प्लान किया जाएगा सभी विभागों के साथ बैठके करके ट्रैफिक प्लान करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। कैंची धाम में शटल सेवा की जाएगी ताकी ट्रेफिक जाम को कंट्रोल किया जा सके। साइबर अपराध को लेकर सोशियल मिडिया सेल को एक्टिव किया गया है। पर्यटन सीजन में जो भी शिकायत दर्ज होंगी उसमे तत्काल एक्शन लिया जाएगा, साथ ही फेक वेबसाइट चल रही है उसमे सतर्क रहने की आवश्यकता है। पर्यटन सीजन में मैन पावर बढ़ाया जाएगा ताकी पर्यटकों को किसी प्रकार असुविधा ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *