नैनीताल::::- क्रिसमस पर्व के चलते  मंगलवार को नगर में सेंटा क्लॉज की शोभा यात्रा की धूम रही। होटल शेरवानी हिलटॉप की ओर से निकाली गई यात्रा में सैलानियों ने बढ़चढकर भाग लिया। इस दौरान झिंगल बैल गीत के साथ नगर का वातावरण क्रिसमस में डूबा नजर आया।
क्रिसमस गीतों के साथ यात्रा मालरोड पहुंची। मालरोड से तल्लीताल गांधी चौक से बाजार होते हुए वापस मल्लीताल को लौट गई। शोभा यात्रा में सेंटा क्लॉज ने बच्चों को खूब उपहार बाटे और चॉकलेट के साथ टॉफियां प्रदान की। जीएम सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकली गई। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। होली, दीवाली समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के जरिए पर्यटकों को आकर्षित किया जाता है। जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। इस दौरान जीएम शिदार्थ शर्मा प्रबंधक जीवन बिष्ट, वित्त प्रबंधक एमपीएस अधिकारी, दीपक सिंह,   बच्चे सिंह, दीवान सिंह, प्रणय सिंह, पान सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed