नैनीताल ::- न्यू ईयर व 31st मे हर वर्ष नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ रहती थी लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनो को बॉर्डरस पर ही रोका जा रहा है जिससे पर्यटक नैनीताल नही आ रहा। जिसको लेकर होटल व्यवसायों से जुड़े लोगों ने नगर पालिका परिषदमें घेराव कर जमकर हंगामा काटा व सीओ से वार्ता की।
इस दौरान होटल कारोबारी वैभव शाह ने बताया कि पहले से इस समय पर नैनीताल में काफी भीड़ रहती थी और पूरा शहर पैक रहता था लेकिन इस बार पर्यटक काफी कम हैं और काम बिल्कुल जीरो है। प्रशासन की ओर से रूट डाइवर्ट किया जा रहा है और जो रोक लगाई जा रही है तथा बुकिंग स्लिप मांगी जा रही है ऐसा न करें और पर्यटकों को शहर में आने दिया जाए। जब तक शहर में पार्किंग फुल न हो जाए तब तक पर्यटकों को शहर में आने दिया जाए ताकि सभी का पालन पोषण हो सके। उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया में यह वीडियो डाल रहे हैं कि नैनीताल पूरा पैक हो गया है ऐसा बिल्कुल नहीं है और नैनीताल पूरा खाली है।
सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल ने कहा कि कुछ अवांछित तत्व और ब्लॉगर्स सोशल मीडिया पर यह वीडियो बनाकर डाल देते हैं कि नैनीताल पूरी तरह से पैक हो चुका है ऐसा कुछ नहीं है और नैनीताल में पार्किंग पूरी तरह खाली है। नैनीताल में जितनी भी अंदरूनी पार्किंग हैं उसमें होटल, नगरपालिका और छोटी बड़ी पॉकेट पार्किंग मिलाकर नैनीताल के अंदर गाड़ियां खड़ी होने की करीब पांच हजार तक की कैपेसिटी है. जिसमें से साढ़े सात सौ से आठ सौ गाड़ियां डीएसए पार्किंग में ही खड़ी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह गलत मैसेज भी दिया जा रहा है कि कालाढूंगी से नैनीताल या काठगोदाम से नैनीताल गाड़ियों को नहीं आने दिया जा रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि जब तक शहर के अंदर की पार्किंग फुल नहीं हो जाती तब तक कालाढूंगी या हल्द्वानी से नैनीताल आने वाली जितनी भी गाड़ियां हैं उन्हें शहर में आने दिया जाएगा। अगर शहर में भीड़ ज्यादा हो जाती है तो रूसी बायपास में पार्किंग करके शटल सेवा चलाई जाएगी। अन्यथा पर्यटकों को नही रोका जा रहा है।

