नैनीताल:::- 25 दिसंबर क्रिसमस को लेकर नगर के होटल में चहल पहल देखने को मिल रही है वहीं नमः होटल प्रबंधन व कर्मचारियों ने नैनीताल में सांता क्लॉज रैली निकाली। होटल प्रबंधन की ओर से लाए मशकबीन व पहाड़ी छोला नृत्य की धुन में सैलानी और सांता बने लोग झूमने को मजबूर हो गए।इस दौरान सैलानियों ने सांता के साथ सेल्फी लेकर गिफ्ट भी पाए। सोमवार को नमः होटल द्वारा अपने समस्त स्टॉफ को सांता क्लॉस बनाया गया था साथ ही सांता की गाड़ी को गुब्बारों व क्रिसमस ट्री की तरह सजाया गया था जिसके बाद होटल प्रबंधन द्वारा नमः होटल से गाने की धून में रैली निकाली। रैली मल्लीताल,माल रोड होते हुए तल्लीताल में संपन्न हुई। इस बीच रैली में पर्यटकों ने भी बढ़ चढ़कर भागीदारी की और सांता के स्था फोटोज खिंचवाए साथ ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों को गिफ्ट्स और कैंडी भी गिफ्ट के तौर पर दिए।