नैनीताल:::- नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल में होली कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें कार्यशाला में महिलाओं एवं युवतियों को होली गायन व नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत हर रोज सिद्धि के दाता विघ्न विनाशन—, होली खेले गिरिजापति नंदन—, आओ आओ बृजराज खेले होली—, पीपल की पटिया झलके झालर नाचत मोर—,राजा दशरथ बॉस काटन को—, अंगूठा लगी फ ांस—तथा नदी यमुना के तीर– आदि होली गीतों व नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मोहिनी, शांति, सुमन,अंजू, भावना,जया, गंगा, शालू, प्रेमा, गीता तथा प्रियांशी, रिया,अनीता,आकांशा,रीमा तथा रजनी आदि भाग ले रही हैं। समिति की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना ने बताया कि यह प्रशिक्षण एक सप्ताह पूर्व से दिया जा रहा है।
