नैनीताल:::- सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला शनिवार को हरमन माइनर स्कूल भीमताल और द विटी स्कूल भवाली के मध्य खेला गया।
मैच की शुरुआत से ही हरमन माइनर स्कूल ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और मध्यांतर तक 8 गोल दागकर बढ़त बना ली। अंततः मुकाबला 11-0 के एकतरफा स्कोर के साथ हरमन माइनर भीमताल के नाम रहा।
टीम की ओर से सौहार्द ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल किए, वहीं आयुष ने 3, मनीष ने 2, रक्षित और वैभव ने एक-एक गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। दूसरी ओर दी विटी स्कूल भवाली गोल करने में असफल रही।
मैच में रेफरी की भूमिका बृजेश सिंह, नकुल बिष्ट और अपूर्व ने निभाई। टूर्नामेंट का अगला मुकाबला कल आर एस एस वी निशांत और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच खेला जाएगा।
Education
Haldwani
Nainital
National
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
भवाली
भीमताल
नैनीताल : एचएन पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट : हरमन माइनर भीमताल की एकतरफा जीत
