नैनीताल:::- सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच.एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता आज़ादी के अमृत काल में अपने 77वें संस्करण में प्रवेश कर चुकी है।
उद्घाटन मैच नैंसी कॉन्वेंट स्कूल, ज्योलिकोट और सेंट जॉन्स स्कूल, नैनीताल के बीच खेला गया, जिसमें नैंसी कॉन्वेंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। टीम के खिलाड़ी प्रवित ने दोनों गोल कर टीम को जीत दिलाई।
यह प्रतियोगिता विशेष रूप से कक्षा 8 तक के उन खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाती है, जिनकी ऊंचाई 4 फीट 9 इंच से कम हो, जिससे छोटे कद के प्रतिभावान बच्चों को मंच मिल सके।
मैच में रेफरी की भूमिका नकुल बिष्ट, अपूर्व तथा भास्कर ने निभाई। टूर्नामेंट में कुल कई टीमें भाग ले रही हैं।
शनिवार को अगला मुकाबला हरमन माइनर स्कूल, भीमताल और दी विटी स्कूल, भवाली के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेला जाएगा।
