नैनीताल  :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 19वें दिक्षान्त समारोह में रवि कुमार पुत्र  किसन राम को इतिहास विषय में पीएचडी की उपाधि मिली। बता दें कि रवि कुमार मूल रूप से ग्राम सिमकूना, तहसील कांडा, जनपद बागेश्वर के मूलनिवासी हैं ।इससे पूर्व रवि ने दिसंबर २०२० में इतिहास विषय से यूजीसी NTA नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। रवि वर्तमान में विगत तीन वर्षों से इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा में अतिथि व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। रवि ने अपनी पी०एच०डी० उपाधि का श्रेय अपने माता, पिता, चाचा, शोध निर्देशक प्रो. संजय कुमार टम्टा, गुरूजनों और पारिवारिक सदस्यों और मित्रों को दिया हैं। रवि को पीएचडी उपाधि मिलने पर उनके परिवारों सदस्यों, मित्रों, ग्रामीणों ओर शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है। पूर्व में रवि कुमार सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रसंघ महासचिव भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *