नैनीताल::- उत्तराखंड के गुमनाम योद्धाओं को समर्पित
हिंदी फीचर फिल्म डीएफओ डायरी फायर वॉरियर्स शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज कि गई। जिसमें सेंट मैरिज कॉलेज व राधा चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र /छात्राओं को यह फ़िल्म दिखाई गई। फिल्म में डीएफओ डायरी फॉरेस्ट वॉरियर्स एक उत्कृष्ट सिनेमाई अनुभव है जो उत्तराखंड के जंगलों को बचाने की खामोश लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं की कहानी है। यह फिल्म 2024 के बिनसर अल्मोड़ा अग्निकांड के ऊपर आधारित है। बिनसर वाइल्ड सेंचूरी जो अल्मोड़ा जिले में स्थित है वहाँ गर्मियों में जंगलों में लगी आग को बुझाते हुए कुछ वनकर्मी और स्थानीय लोग शहीद हो गए थे। यह फिल्म उन्हीं शहीदों और उनके जैसे अन्य वनरक्षकों के संधर्ष को सामने लाती है। यह फ़िल्म योद्धाओं के बारे में बताती और दिखाती है जो इस प्रकृति और पर्यावरण के लिए कई बार अपनी जान तक कुर्बान कर देते हैं। इस फ़िल्म को पूरे सप्ताह सिनेमा हॉल में स्कूली बच्चों को दिखाई जाएगी जिसमें शहर के विभिन्न स्कूल के बच्चें शामिल रहेंगे।
इस फिल्म की सारी शूटिंग कुमाऊँ की खूबसूरत वादियों में की गयी है जिसमें नैनीताल, भवाली, पंगोट, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि जगह पर कि गई है। फिल्म में मुख्य भूमिकाएं बीजू लाल आईएफएस, नीलम वर्मा, देवेन्द्र बिष्ट, हर्षिता कोहली, राजेश आर्य, देवेन्द्र रावत, शम्भु दत्त साहिल, पवन कुमार, मनोज शाह टोनी, मुकेश धस्माना, प्रदीप मिश्रा, सईद आदि हैं।

इस दौरान रेंजर आनंद लाल आर्य, रजनी रावत,नितिन, निधि, आनंद, मनोज, अनुज पांडे, मनीष, प्रकाश जोशी, देव शास्त्री समेत सेंट मैरिज कॉलेज से आरती सिंह, निर्मला, राधा चिल्ड्रन एकडमी से अजय कोहली, मयंक, पवन समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


