नैनीताल :::- उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल कुमार गौड़ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सचिव का भव्य स्वागत किया गया। वही सचिव डॉ. रंजीत द्वारा संस्था में संचालित सभी विभागों की लैबों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा सुधार संबंधी जरूरी निर्देश दिए गए। सचिव द्वारा प्रयोगात्मक कार्यों के लिए स्थापित मशीनों, उपकरणों को चलवाया गया तथा बेहतर प्रयोग कर सकते है इस पर जोर दिया गया। निरीक्षण के उपरांत प्रधानाचार्य द्वारा सचिव को भेंट कर सम्मानित किया गया।