नैनीताल :::- भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड सहित जनपद नैनीताल में भी अगले 24 घंटों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को सड़क मार्ग बंद होने पर कम से कम समय पर उसे खोलने के साथी यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों तहसीलदारों, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने के साथ ही किसी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के साथी तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी थाने और चौकियाँ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मार्ग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के साथी उनके भोजन एवं आवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी विद्यालयों में विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं जिलाधिकारी ने कहा की मानसून के दौरान कोई भी अधिकारी वह कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं रखेगा। किसी भी प्रकार की घटना पर तत्काल जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर: 05942-231178, एवं टॉल फ्री नंबर(1077) पर जानकारी दे सकते हैं।
साथ ही जिलाधिकारी ने अनावश्यक रूप से यात्रा ना करने, मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करने और नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों से दूरी बनाने रखने की अपील की।
                   सोमवार जिला आपदा परिचालन केन्द्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुबह एनएच अल्मोड़ा मार्ग विशालकाय पत्थर आने से मार्ग बाधित हो गया था, जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने जेसीबी के माध्यम से पत्थर को हटाकर मार्ग को सुचारु किया। वहीं हल्द्वानी में नगर आयुक्त की द्वारा संवेदशील सभी स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही लाउड
-स्पीकर के माध्यम से लोगों को सचेत किया जा रहा है। टीम द्वारा गौला नदी आदि के पास ना जाने की अपील की जा रही है।
   खैरना बेतालघाट मार्ग पर मलवा आने की सूचना पर उपजिलाधिकारी मोनिका द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया गया, उन्होंने बताया कि मार्ग को सुचारु किया जा रहा है।
नगर निगम हल्द्वानी की टीम द्वारा संवेदनशील स्थान चंबल पुल के पास रक्सिया, कलसिया नाला सुरक्षा के मद्देनज़र अनाउंसमेंट कराया जा रहा है।साथ ही चौफला चौराहा में नाले की सफाई की जा रही है।
वहीं उप जिलाधिकारी नवाजिस खलिक ने भूमियाधार स्थिति भूस्खलन प्रभावित खूपी गांव का निरीक्षण कर लोगों से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed