नैनीताल:::- स्वास्थय निदेशक डॉ. तारा आर्या को अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट और गुणवक्ता पूर्ण कार्य करने के लिए पीआर (PR) न्यूज़ नेटवर्क की ओर से नेशनल क्वालिटी अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
वही डॉ.तारा आर्य 33 वर्ष की चिकित्सा सुविधा पूर्ण होने के बाद उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए कई अवार्ड प्राप्त हुए। इस दौरान डॉ. तारा ने बताया कि हल्द्वानी में उन्हें स्व. कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश के समय में नगर पालिका की ओर से स्वास्थ्य दिवस पर प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में सम्मानित किया गया था व 2017 में राष्ट्रीय अध्यक्ष भट्ट के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया साथ ही 2017 में पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि में दिल्ली में एक्सीलेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। और प्रेक्सिस मीडिया ग्रुप की ओर से नई दिल्ली में बेस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट इन उत्तराखंड के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ. तारा आर्य ने बताया कि कोविड के मध्य मोती नगर में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था जिसमें 95 दिल्ली के प्रवासियों के स्वास्थ्य सुविधा मोती नगर संभागीय प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी में जिला प्रशासन की मदद से मुहैया कराई गई जो की एक उल्लेखनीय कार्य है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोविड की महिलाओं को भी इस केंद्र में भर्ती कर उत्कृष्ट कार्य किया जिसके लिए उन्हें 2022-23 में सम्मानित किया गया।

डॉ. तारा आर्या 25 अक्टूबर 2021 से कुमाऊं मंडल स्वास्थय निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समय समय पर शासन की ओर से आवश्यकतानुसार पदभार दिया गया जिसके लिए वह आभारी हैं। और अभी वह महानिदेशक पद की दावेदार भी हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने अपनी तरफ से बेहतर देने की कोशिश की है जिसे वह आगे भी जारी रखेंगी।

डॉ.तारा आर्य ने कहा की लोगों को अपनी लाइफ स्टाइल चेंज करनी चाहिए। अपने जीवन में अनुशासन को अपनाना चाहिए, बेहतर स्वस्थ्य के लिए हेल्दी फ़ूड खाना चाहिए, जंक फ़ूड खाने से दूर रहना चहिये, अच्छी जीवनशैली के लिए समय से खाना व नींद पूरी होनी चहिये, छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना, अधिकतर बीमारियों का कारण जंक फ़ूड होता है अपने डाइट में हेल्दी फ़ूड अपनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed