नैनीताल:::- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत  शुक्रवार को जनपद के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कुल 27 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 5411 लोगों का पंजीकरण किया गया।

इस दौरान 944 लोगों की खून की जाँच की गई, जिनमें 263 गर्भवती महिलाएँ शामिल थीं। वहीं 459 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 32 गर्भवती महिलाएँ, 142 शून्य से 1 वर्ष के बच्चे, 36 एक से पाँच वर्ष के बच्चे और 249 किशोर-किशोरियाँ सम्मिलित रहे।

शिविरों में विभिन्न स्वास्थ्य जाँच भी की गई—

ब्लड प्रेशर की जाँच: 2839

शुगर की जाँच: 2742

ओरल कैंसर स्क्रीनिंग: 2030

टीबी स्क्रीनिंग: 1406


इसके साथ ही 16 निश्चय मित्र पंजीकृत किए गए और 18 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने जानकारी दी कि अभियान के तहत 20 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेतालघाट में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक आम जनमानस को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेंगे।

मेगा स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध सेवाएँ

बीपी और शुगर की जाँच

अल्परक्त की जाँच

रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण

SNSP पोर्टल पर पंजीकरण

टीबी स्क्रीनिंग

गर्भवती महिलाओं की जाँच

नई गर्भवती का UWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

औषधि वितरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *