नैनीताल :::- जिला बार एसोसिएशन में  मंगलवार को उजाला सिग्नस सैन्ट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का शुभारंभ जिला जज सुबीर कुमार, प्रथम एडीजे विक्रांत, सीजेएम रवि प्रकाश एवं सिविल जज हर्ष यादव ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर किया। स्वास्थ शिविर का आयोजन बार एसोसिएशन नैनीताल व संयोजक अधिवक्ता रितेश कुमार सागर द्वारा किया गया। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपना-अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में लगभग 150 अधिवक्ताओं ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन किया। जिसमें हृदय संबंधी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ऑख से सम्बन्धित और अन्य बीमारियों के बारे में चिकित्सकों ने परामर्श एवं जॉच की।   
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. योगेश नागेन्द्र (हदय रोग विशेषज्ञ), डॉं.मानसी सेठी अरोड़ा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ विजय चन्याल (जनरल फिजिशियन), डॉ आरती कश्यप (महिला रोग विशेषज्ञ) द्वारा निःशुल्क निरीक्षण व परामर्श प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त निःशुल्क ईसीजी,बीपी, व शुगर की जॉच की गई तथा मोतियाबिन्द का ऑपरेशन, फोल्डेबल लेन्स लगाकर फैको तकनीक से भी निःशुल्क की गई।
इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अधिवक्ता रितेश कुमार द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  ओंकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, उपाध्यक्ष अनिल हर्नवाल, संयुक्त सचिव मनीष काण्डपाल, उजाला सिग्नस सैन्ट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी के अंकिता शर्मा, पंकज, योगेश सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed