नैनीताल:::- सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित और द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच.एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए।
पहला मुकाबला बिड़ला विद्या मंदिर और हरमन माइनर के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। अंततः टाई ब्रेकर में हरमन माइनर ने 5-3 से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच भारतीय शहीद सैनिक स्कूल और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच हुआ। मैच के पहले हॉफ में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ने 3-0 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हॉफ में टीम ने दो और गोल किए, जबकि घोड़ाखाल की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। मुकाबला 5-0 के बड़े अंतर से भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के पक्ष में रहा। टीम की ओर से दीपक ने तीन, निर्भय और केशव ने एक-एक गोल किया।
आज के रेफरी बृजेश बिष्ट, आदित्य और अपूर्व बिष्ट रहे।
आयोजकों ने बताया कि कल एकमात्र मुकाबला शाम 5 बजे सेंट जोसेफ और भारतीय शहीद सैनिक स्कूल बी टीम के बीच खेला जाएगा।
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
भवाली
भीमताल
नैनीताल : एचएन पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में हरमन माइनर व भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की जीत
