नैनीताल::::- नैनीताल की बेटी हमीरा मलिक ने  महिला अचीवर्स अवार्ड 2024 पाकर नए कीर्तिमान के साथ  नगर व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। हमीरा  मॉडल और न्यूज एंकर हैं।
यह अवार्ड  10 अगस्त को दिल्ली के कंस्टीटिशनल क्लब ऑफ इंडिया में जम्मू कश्मीर की कमिशनर मीनू महाजन ने उन्हें अयोजित समारोह में अवार्ड से सम्मानित किया।
आयोजन समारोह में जितेंद्र मनी,विजय सिंह,संजय अम्बास्ता,रश्मि सिंह,चिराग गोठी,केएस भाटी,कोमल निरुला,डॉ. अलीम,प्रदीप फुतेला समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
हमीरा मलिक की शैक्षिक पृष्ठभूमि गौरवशाली रही है। नैनीताल के आल सेंट्स कॉलेज और सेंट जेवियर्स में अध्ययन किया है। यह अवार्ड हमीरा मलिक की मेहनत, संघर्ष, और उपलब्धियों को सम्मानित करता है, और यह एक प्रेरणा है अन्य महिलाओं के लिए जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर आलसेंट्स कालेज की प्रधानाचार्या किरन जरमाया, सेंट जेवियर के प्रिंसिपल नईम खान समेत अन्य लोगों ने बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *