नैनीताल:::- 555 वां गुरु नानक जयंती शुक्रवार को नगर में धूमधाम से मनाया गया। विशेष पर्वों पर गुरुद्वारा समिति द्वारा पूरे नगर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजन किए गए। नगर में तीन दिवसीय प्रभात फेरी निकाली गई। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे को फूल मलाओं से सजाया गया। गुरु नानक जयंती के मौके पर नैनीताल के शेरवुड कॉलेज के छात्रों ने भी गुरुद्वारे में सेवा करी और माथा टेका। इसके अलवा विभिन्न स्कूल के छात्र, छात्राएं शामिल रहें। जिसके बाद दोपहर 1 बजे से विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त नैनीताल वासियों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान गुरुद्वारा समिति के सचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के कुमाऊं में सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी तीन बार आए थे और उत्तराखंड के नानकमत्ता में उन्होंने गुरुद्वारे की स्थापना भी की थी। गुरु पर्व सिखों का सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस पर्व को प्रकाश पर्व के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। जिसमें आज अखंड पाठ साहब भोग व कीर्तन प्रकट सजाया गया। चंडीगढ़ से कथावाचक संदीप सिंह व कीर्तिनिय कमलेश सिंह रहें। शाम को भव्य आतिशबाजी की जाएगी।



इस दौरान अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, जसमीत सिंह, संदीप सिंह, गगन दीप सिंह, सतनाम सिंह, जसकरण सिंह, रविंद्र सिंह, रवेन सिंह, जसवीत कौर, सुरेंद्र कौर, कुलदीप कौर, सतनाम कौर समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed