नैनीताल :::- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती के अवसर पर डीएसए मैदान में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने रिबन काटकर किया। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन से पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। इस अवसर पर एडीएम, एसडीएम, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

कुमाऊं आयुक्त ने मैदान में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें उत्तराखंडी लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिली।

मुख्यमंत्री सचिव एवं कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य ने बीते वर्षों में सड़क, आय, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि कैंची धाम और आदि कैलाश जैसे तीर्थस्थल तीव्र गति से विकसित हो रहे हैं, जिससे पर्यटन को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि शहरी प्रबंधन अब एक बड़ी चुनौती है, जहाँ बेहतर प्रशासन और जन-जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से उत्तराखंड आने वाले वर्षों में एक समृद्ध और सशक्त राज्य के रूप में उभरेगा।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, माँ शीतला महिला स्वयं सहायक समूह,सरोवर नगरी महिला स्वयं सहायक समूह, संगिनी महिला स्वयं समूह, जिज्ञासा महिला स्वयं समूह, आकृति महिला स्वयं सहायक समूह, रोशनी महिला ग्राम आजीविका ग्राम संगठन, बैंक ऑफ बड़ोदा, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, स्वच्छ भारत मिशन,  नैनीताल दुग्ध उत्पाद सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआँ, रेशम विकास विभाग, चाय बागाना , मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना नैनीताल, हैंड क्राफ्ट ड्रीम्स नैनीताल, भिटोली, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, नैना देवी ग्राम संगठन खुरपाताल, डे एन यू एल एम, सीता राम स्वयं सहायक समूह, उजाला स्वयं सहायक समूह, बाल विकास परियोजना भीमताल, महिला सशक्तिकरण, पहाड़ी बैंणा, दीन दयाल अंत्योदय योजना, बुरांश, जिला उद्योग केंद्र, कौतिक महिला स्वयं समूह, यश महिला स्वयं समूह समेत फ़ूड फेस्टिवल लगे रहें।

इस दौरान जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल,एडीएम विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी, एडीएम  नावाजिश खालिक, पटवारी दिनेश, डॉ. सरस्वती खेतवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed