नैनीताल:::- जनपद नैनीताल में 2025 के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर उपचुनाव निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे।
नामांकन पत्र 14 नवंबर तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी, जबकि 16 नवंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान 20 नवंबर 2025 को होगा तथा मतगणना 22 नवंबर 2025 को की जाएगी।
जनपद के विभिन्न विकासखंडों में सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 2268 रिक्त पदों पर यह उपचुनाव संपादित किए जा रहे हैं। इनमें विकासखंडवार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है।
* हल्द्वानी: 230
* ओखलकांडा: 419
* रामनगर: 201
* बेतालघाट: 343
* रामगढ़: 360
* कोटाबाग: 204
* भीमताल: 265
* धारी : 246
इन सभी पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारियां प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई हैं।
election
Haldwani
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भीमताल
रामनगर
