नैनीताल:::- राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने टी.ऑफ कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
बता दें कि तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर से इस वर्ष रिकॉर्ड 177 गोल्फ र प्रतिभाग कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन यानी शुक्रवार को 70 गोल्फ र(6 महिलाएं, 46 सामान्य वर्ग एवं 18 जूनियर गोल्फर) शामिल थे। शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल ने एशियाई खेलों के गोल्फ स्वर्ण पदक विजेता तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित लूथरा तथा पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जफ र इकबाल तथा स्कूली बच्चों सहित देश के अलग.अलग हिस्सों से आए गोल्फ रों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौंदर्य अपने आप में अलग है देश के विभिन्न भागों से यहां आने वाले खिलाड़ी गोल्फ खेलने के साथ ही उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता और यहां के पर्यटन स्थलों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश एवं विदेश से यहां गोल्फर आएं और यहां खेलने के साथ.साथ यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लें। राजभवन गोल्फ कोर्स खेल तथा प्रकृति और आत्मिक शांति का संगम है। जहां खेलना एक अलग ही अनुभव मिलता है। राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट में 6 वर्ष के बच्चे और 80 वर्ष तक के सुपर वेटरन खेल रहे हैं जिससे टूर्नामेंट की रोचकता बढ़ी है। कहा कि यह टूर्नामेंट केवल एक खेल आयोजन नहीं बल्कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसी पहलों का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स प्राकृतिक सौंदर्य आध्यात्मिकता और खेल का अनोखा संगम है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित बर्ड वॉचिंग सत्र में यहां 160 से अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ देखी गईं जो गोल्फ कोर्स के सौंदर्य को और भी बढ़ाता है।
इस मौके पर सचिव श्री राज्यपाल रविनाथ रामन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन के अध्यक्ष मेजर जनरल संजय पुरी, परिसहाय श्री राज्यपाल अमित श्रीवास्तव तथा मेजर सुमित कुमार, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, गोल्फ कैप्टन कर्नल(रिटायर्ड) विवेक भट्ट सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तथा टूर्नामेंट के प्रायोजक व सहप्रायोजक संस्थानों के प्रतिनिधि और गोल्फ र्स उपस्थित रहे।
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट हुआ शुरू,177 गोल्फर कर रहें प्रतिभाग
