नैनीताल:::-  वर्ल्ड हेल्थ डे के उपलक्ष्य में मुख़्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एचसी पंत  द्वारा शिविर कार्यलय में गोष्टी का आयोजन सोमवार को किया। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रकाश डालते  हुए बताया  कि इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम- ‘स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य है’ (Healthy Beginnings, Hopeful Futures) रखी गई है। यह थीम माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है, मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे वर्ष इस थीम पर कार्य किया जाएगा जिसके लिये सभी ब्लाक प्रभारी चिकित्सा अधिकरियों को निर्देशत किया गया है कि गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनकी सभी प्रकार की जांच, लगातार फ्लोउप करे और समय रहते उनको संस्थागत प्रसव के लिये अस्पताल लाना सुनिश्चित करे इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल स्वास्थ्य को लेकर विशेष अभियान चलाये जायेंगे, विशेषकर सुरक्षित प्रसव, पूर्ण एएनसी, एनीमिया, जटिल प्रसव वाली महिलाओ हेतु बर्थ प्लान बनाने के लिये आवश्यक कार्य किये जाये।  जिसमे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी द्वारा लगातार महिलाओं की जांच की जा रही है व संस्थागत प्रसव अस्पताल पर कराये जाने के प्रेरित किया जा रहा है
इस दौरान  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.स्वेता भंडारी,  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.चन्द्रा पंत, मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रकाश उप्रेती वरिष्ठ व्यक्तिक अधिकारी, सरयू नन्दन जोशी, पंकज जोशी, देवेंद्र बिष्ट , विनोद सुयाल दीवन बिष्ट समेत अन्य लोग रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed