नैनीताल :::- पर्वत गैस एजेंसी द्वारा वर्तमान में नैनीताल शहर में गैस कनेक्शनों को सत्यापित किया जा रहा है जिसको लेकर घर-घर जाकर संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी सत्यापित कर रहे हैं।
मामले में कुमाऊं मंडल विकास निगम की पर्वत गैस एजेंसी की मैनेजर अंकिता पांडे ने बताया कि घर- घर जाकर पाइप लाइन चैक की जा रही है और पाइप जो पर्वत गैस एजेंसी द्वारा दिया जाता है, कनेक्शन धारकों को इस ऑरेंज पाइप को लगाना चाहिए। कहा कि समस्त इंडियन गैस कनेक्शन धारियों को बेसिक सेफ्टी चेक करना अति आवश्यक है। कहा कि जिन्होंने अपना केवाईसी पहले सत्यापन करा लिया है उनको भी बेसिक सेफ्टी चेक ( बीएससी) करना आवश्यक है। कहा कि कर्मचारी घर घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं और जिन लोगों का सत्यापन नहीं हुआ है,उन सभी को इंडियन गैस के ऑफि स में जाना पड़ेगा जिसको भी इसकी जानकारी हासिल करनी है वह कनेक्शन धारक इंडियन गैस के ऑफि स से संपर्क कर सकते हैं और
यदि कैंप लगता है तो स्वयं आकर अपना सत्यापन कराएं और अपने साथ आधार कार्ड तथा गैस की किताब व मोबाइल फोन अवश्य लाएं। इस मौके पर विक्रांत बिष्ट और सुनील लोहानी मौजूद थे।
पर्वत गैस एजेंसी की मैनेजर अंकिता पांडे के मुताबिक पर्वत गैस द्वारा नया 10 किलो का ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर को उपभोक्ताओं के लिए लॉच किया गया है। उन्होंने बताया कि सिलेंडर की कीमत 590 रुपए है। कहा कि जिन उपभोक्ताओं को यह सिलेंडर लेना है तो वह पर्वत गैस एजेंसी में सिक्योरिटी जमा करके इस सिलेंडर को ले सकते हैं। सुरक्षा के हिसाब से यह बहुत ही लाभदायक है।
