नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में सोमवार को गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर कला संकाय सभागार में गांधी जी तथा शास्त्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया । कार्यक्रम को निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की गांधीजी को लक्ष्य के लिए जीवन में उतारना चाहिए जिससे मानवता बनी रहेगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो.ललित तिवारी ने दोनो के जीवन परिचय को प्रस्तुत किया तथा गांधी दर्शन प्रस्तुत किया ।संगीत विभाग के डॉ. गगन होती ,डॉ. रवि जोशी ,अलंकार मर्तोलिया व विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान ,राष्ट्रगीत वंदे मातरम ,कुलगीत ,वैष्णव जन तो पयोजी मैने तथा राम धुन रघुपति राघव राजा राम सबके साथ मिलकर गाया।
कार्यक्रम को प्रो. संजय पंत ,प्रो.सावित्री कैडा , प्रो.गिरीश रंजन तिवारी ,प्रो.चित्रा पांडे ,प्रो. एमएस मवाड़ी ,हर्षिता खत्री ,अर्चना जोशी ,दीक्षा पांडे,स्वेता पंत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर कांड के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को नमन किया है।
इस दौरान प्रो.निर्मला बोरा ,डॉ.शशि पांडे ,डॉ.विजय कुमार ,डॉ. तनुजा साह ,डॉ. हिरदेश कुमार शर्मा ,एनबी पालीवाल ,रमेश पंत , डीएस बिष्ट ,अजय कुमार , कुंदन ,पूजा ,रिचा ,हिमांशी ,आंचल ,आयुषी ,रिया दिव्या ,अदिति जोशी , प्रियंका सेमत अन्य लोग मौजूद रहें।