नैनीताल::- राष्ट्रीय सेवा योजना डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा हरेला महोत्सव के दौरान एक पेड़ मां का नाम थीम पर डीएसबी परिसर में फलदार तथा छायादार पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम के लिए छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट,तनिषा तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट तथा अन्य छात्र नेताओं ने सहयोग किया। इस अवसर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा समेत प्रो.सावत्री कैडा जंतवाल, डॉ विजय कुमार, डॉ. पंकज नेगी,डॉ.ललित मोहन इत्यादि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर हरेला पर्व के अंतर्गत नगर पालिका वन रेंज के टांकी वन बीट में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 30 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में किए गए इस पौधारोपण में विमला नगरकोटी, संतोष जोशी वन दरोगा, हेमा बिष्ट, मनीषा नेगी वन रक्षक ऋषभ पांडे, उपनल श्रमिकों के साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक निखिल चौहान समेत हेम कांडपाल, शाहिद, डीएन नैनवाल, रविकांत राजू, बीएस हयांकी,एमएम शाह,मनीष कुमार,रोहित बोरा, शैलेन्द्र जोशी, मोहित, विक्रम आदि लोगों द्वारा भाग लिया।
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Education
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
प्रशासन