नैनीताल:::- बीडी पांडे चिकित्सालय में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।
शिविर में मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए गए, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए, दवाइयों का वितरण, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसी पंत ने बताया कि 17 सितंबर से अब तक 1,49,826 लोग इस अभियान का लाभ ले चुके हैं। बीडी पांडे अस्पताल में आयोजित इस शिविर में 524 मरीजों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि आगामी 30 सितंबर को गरमपानी और सुयालबाड़ी में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा ने किया। इस अवसर पर अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव खर्कवाल, सरयू नंदन जोशी, दीपक कांडपाल, सपना जोशी, देवेंद्र बिष्ट, हरेन्द्र कठायत, जितेश सहित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
