नैनीताल :::- डीएसए मैदान में जिला प्रशासन नैनीताल के सहयोग से नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं  सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 के चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले एवं दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये।
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला एनईआर गोरखपुर एवं रुद्रपुर के मध्य खेला गया। जिसमें गोरखपुर ने 6–0 से जीत दर्ज की।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला यूपी पुलिस एवं मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ ने 3–2 से जीत दर्ज की।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला नैनीताल एवं कलकत्ता के मध्य खेला गया जिसमें नैनीताल ने 4–3 से जीत दर्ज की।
चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला हल्द्वानी एवं मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें 4–3 से हल्द्वानी ने जीत दर्ज की।

आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया की द नैनीताल बैंक एवं दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक ने सह प्रायोजक के रूप में सहयोग प्रदान किया है।
  सेमीफाइनल मुकाबला हॉकी एकेडमी नैनीताल एवं एनईआर गोरखपुर के मध्य खेला गया। जिसमें नैनीताल ने 3–2 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हल्द्वानी एवं मेरठ के मध्य खेला गया। जिसमें मैच 4–4 से बराबरी पर रहा। पेनल्टी शूट आउट में हल्द्वानी ने 4–2 से मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार दोपहर 4 बजे से नैनीताल हॉकी एकेडमी एवं हल्द्वानी के बीच खेला जाएगा।

अंपायर डा मनोज बिष्ट, मोहित रावत, देवेंद्र बोरा रहे ।
संचालन डा ललित तिवारी एवं हरीश सिंह राणा ने किया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में तकनीकी कमेटी में दीपक साह, संजय गुप्ता, राजेश साह एवं अनिल रावत मौजूद रहे।

इस दौरान अध्यक्ष मुकेश जोशी, महासचिव ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, मनोज साह, चन्द्र लाल साह, भुवन बिष्ट, अजय साह, विमल चौधरी, अतुल साह, सुदर्शन लाल साह, मंजुल सनवाल, गोधन सिंह बिष्ट, मनीष, संदीप, हिमांशु, दीपक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed