नैनीताल :::- प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य संघ नैनीताल के
अध्यक्ष डा. नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नैनीताल स्थित राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल को दुर्गम क्षेत्र में शामिल किया जाना बेहद जरूरी है। कहा कि अस्पताल के रोगियों की बेहतर सेवा के लिए डाक्टर आवास अस्पताल परिसर में बनाए जाने चाहिए। शुक्रवार को बीडी अस्पताल सभागार में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि बीडी अस्पताल की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से मुलाकात की है। अध्यक्ष डा. नरेंद्र रावत ने कहा कि बीडी पांडे अस्पताल को 2018 में सुगम श्रेणी में शामिल कर दिया गया था जिसके चलते अस्पताल में कर्मचारियों का अभाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सुगम श्रेणी
के अन्य स्थानों के कर्मचारी यहाँ आना नहीं चाहते हैं बोले कि यदि दुर्गम क्षेत्र में शामिल हो जाने से कर्मचारियों की कमी समाप्त हो जाएगी। रोगियों के अस्पताल की बेहतर सेवा के लिए चिकित्सकों के आवास अस्पताल परिसर में ही उपलब्ध होना बेहद जरूरी है। कहा कि वर्तमान में अस्पताल परिसर में मात्र 6 आवास हैं जबकि चिकित्सकों की संख्या 29 है। यहां के मौसम व भौगोलिक विषम परिस्थितियां के कारण अस्पताल से दूर रहने वाले डाक्टर एमरजेंसी के समय रोगियों की सेवा के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। डा. नरेंद्र रावत ने कहा कि इन दोनो प्रमुख मांगों को लेकर चिकित्सकों ने नैनीताल क्लब में स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की गुजारिश की है साथ ही महिला चिकित्सक व रिक्त पदों की पूर्ति की मांग की। डा. धन सिंह रावत ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सको ने स्वस्थ्य मंत्री से की मुलाक़ात


इस दौरान प्रेस वार्ता में संघ के सचिव डा. हर्षवर्धन पंत, डा. एमएस दुगताल,डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ.अनिरुद्ध गंगोला, डा. वीरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ.संजीव खर्कवाल,डॉ.अभिषेक गुप्ता,डॉ.सुरेश सिसोदिया, डॉ.दीपिका लोहानी, डॉ.कोमल, डॉ.प्रियंका टम्टा, डा. सुधांशु सिंह, डॉ.प्रशांत ओली, डॉ. नेहल रतन आदि चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed