नैनीताल:::-  नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में आयोजित 6वीं शेर्रेड मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता  में बुधवार को  चार रोमांचक मुकाबले खेले गए।

पहले मुकाबले में ऑल सेंट्स ब्लू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दे वीटो स्कूल, भवाली को 10–0 के बड़े अंतर से हराया। नंदिनी बिष्ट ने 5, गुर्दृष्टि कौर व समायरा सिद्धू ने 2–2 और इप्सा जायसवाल ने 1 गोल दागा। इस जीत के साथ ऑल सेंट्स ब्लू ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।

दूसरे मैच में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (रेड टीम) ने मोहन लाल साह बालिका विद्यालय को 1–0 से मात दी। मैच का एकमात्र निर्णायक गोल साक्षी बिष्ट ने किया।

तीसरे मुकाबले में सनवाल स्कूल ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (ब्लू टीम) को 1–0 से हराया। विनीता बिष्ट ने विजयी गोल दागा।

दिन के चौथे और अंतिम मुकाबले में सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ने ऑल सेंट्स व्हाइट टीम को 8–1 से परास्त किया। विजेता टीम की गरिमा सिंह, अनुष्का नेगी और कोमल महरा ने 2–2 गोल किए, जबकि मैरी एन व कृतिका डर्मवाल ने 1–1 गोल जोड़े। ऑल सेंट्स व्हाइट की ओर से सिद्धि संजीवनी पाठक ने एकमात्र गोल किया।

प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मुकाबले कल सुबह और फाइनल मुकाबला शाम के सत्र में खेला जाएगा, जिसके साथ इस रोमांचक टूर्नामेंट का समापन होगा।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, अहमर एहसान, शेर सिंह बोरा, महेश चन्द, बृजेश बिष्ट और अनिल रावत शामिल रहे।

मुकाबलों के दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स, गोपाल बिष्ट, मयंक रावत, दिक्षित बिष्ट, मानिक साह, जनक बिष्ट सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *