नैनीताल::- आगामी होली त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा कि टीम सक्रिय हो गई है मिलावटखोरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभाग ने शहर के तल्लीताल व मल्लीताल बाजार की पांच दुकानों से खोया व पनीर के नमूने जाँच के लिए गए।
मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य संरक्षण विभाग ने  चेकिंग अभियान शुरू किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग नैनीताल ने सोमवार को शहर में मिठाई, परचून और दूध की दुकानों का निरीक्षण किया।  इस दौरान विभाग को मल्लीताल बड़ा बाजार में स्थित दुकान नाथ साह फलों और सब्जि की दुकान में खराब मेवा बेचने की शिकायत मिलने पर मेवे का सैम्पल लिया गया। वहीं बड़ा बाजार स्थित नैनीगंगा मार्ट में एक्सपायरी डेट मसाले मिलने पर चालानी कार्यवाही कि साथ ही पनीर का सेंपल लिया गया, जू रोड में स्थित जू किचन में ओवर रेट और गंदगी की शिकायत मिलने पर आटे का सैंपल भरा गया। तल्लीताल बाजार में स्थित मोहन डेयरी में खराब पनीर बेचने की शिकायत मिलने पर पनीर का सैंपल  जाँच के लिए भरा गया।  वहीं बिष्ट मिष्टान भंडार से गुजिया का सैंपल लिया।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया स्वास्थ्य मंत्री, खाद्य सुरक्षा आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशन में होली त्योहार के माध्यनजर यह अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि खराब मेवे कि शिकायत मिलने पर नाथ साह दुकान व खराब मसाले मिलने पर नैनीगंगा मार्ट को नोटिस जारी किये गये है। नैनीगंगा मार्ट पर चालानी कार्यवाही भी की गयी है। शहर की अन्य तीन दुकानों से भी सैंपल लिए गये है। सैंपल की रिर्पोट आने पर व्यापारियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। 
इस दौरान पटवारी प्रकाश सैनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *