नैनीताल:::- देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 350 से अधिक लोगों की हालत बिगडऩे के बाद नैनीताल में खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया है। मंगलवार को टीम की ओर से चलाये अभियान में 12 किलो कुट्टू का आटा नष्ट किया, वहीं परीक्षण के लिए दो दुकानों से सेंपल भरे गए हैं।
देहरादून में कुट्टू का आटा खाने वाले साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों की हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद मंगलवार को नैनीताल में खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में दिखा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने राजस्व निरीक्षक प्रकाश सैनी व अन्य विभागीय कर्मियों के साथ मिलकर अभियान चलाया। टीम ने तल्लीताल तथा मल्लीताल व बड़ा बाजार क्षेत्र स्थित परचून की दुकानों का निरीक्षण कर कुट्टू का आटा बेचने वाली दुकानों में छापेमारी की । जयलाल साह बाजार में मोतीराम कांडपाल एंड कंपनी में कुट्टू का आटा बरामद हुआ, वहीं नैनीताल क्लब के समीप नरेश चंद्र पांडे की दुकान में भी तीन किलो आटा पाया गया। अभय सिंह ने बताया कि दोनों ही दुकानों से सेंपल लेने के साथ करीब 12 किलो आटा नष्ट करा दिया गया है, साथ ही दुकानदारों को नमी वाला कुट्टू का आटा नहीं बेचने के निर्देश दिए हैं। बताया कि आटे में नमी होने से एक प्रकार की फफूँद बन जाती है, जिसे खाने से तबीयत बिगड़ जाती है।
Crime
Dehradun
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया निरीक्षण,12 किलो कुट्टू का आटा किया नष्ट
