नैनीताल :::-  जिले के भीमताल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शुक्रवार से गुरुजनों के लिए पांच दिवसीय रंग मंच प्रशिक्षण कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु हो गयी है।
बता दे कि कार्यशाला का  शुभारंभ डॉ. ज्योतिर्मय मिश्र प्रवक्ता/ समन्वय चौधरीए तथा प्रधानाचार्य तथा प्रशिक्षण विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश पाण्डे हल्द्वानी,शम्भू दत्त साहिल हल्द्वानी, मोहन जोशी हल्द्वानी,  मनमोहन चौधरी अल्मोड़ा तथा  बृजमोहन जोशी नैनीताल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसमें मोहन जोशी द्वारा मां सरस्वती वन्दना का गायन के साथ साथ शिक्षक प्रतिभागियों को भी सरस्वती वन्दना का प्रशिक्षण दिया गया।
इसके उपरांत डॉ. ज्योतिर्मय मिश्र जी द्वारा सभी प्रशिक्षकों का परिचय कराया गया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य  द्वारा इस कार्यशाला के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की गयी।इसके उपरांत प्रशिक्षक बृजमोहन जोशी द्वारा कुमाऊंनी लोक संस्कृति के विविध आयामों कि विस्तृत जानकारी के साथ साथ कुमाऊंनी पारम्परिक लोक चित्र कला ऐपण की जानकारी दी गई। इसके उपरांत वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश पाण्डे द्वारा रंग मंच की उत्पत्तिएनाटक का उद्देश्य तथा भरत मुनि के नाट्य शास्त्र की विस्तृत जानकारी के साथ साथ सेक्सपियर, कालीदास तथा भारतेंदु हरिश्चंद्र से लेकर वर्तमान में नाटक के स्वरूप के विषय में जानकारी दी। प्रशिक्षक मोहन जोशी द्वारा रंग मंच में लोक संगीत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए झोड़ा,छपेली, चांचरी, न्योली,बैर व भगनौल आदि की जानकारी प्रशिक्षकों को दी जबकि प्रशिक्षक शम्भू दत्त साहिल द्वारा प्रतिभागियों से प्रश्न किया कि क्यों लोक संस्कृति के शिक्षा के साथ जोडऩे की आवश्यकता पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed