नैनीताल:::- नगर के सुप्रसिद्ध विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में चल रही ग्यारवीं अमर ढिल्लन स्मृति अंतर विद्यालय महिला बास्केट बॉल टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल मैच खेला गया।
फाइनल मुकाबला ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज के मध्य खेला गया और यह मैच 33-18 से ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम के नाम रहा। मैच विजेता टीम की ओर से ज़ायना रहमान ने 14 और आकर्षि निगम ने 09 अंक अर्जित किए। वहीं सेंट मेरीज़ कान्वेंट कॉलेज की हिमांशी ढेला ने अपनी टीम के लिए 08 अंक बटोरे।
मौके पर मुख्य अतिथि भवाली के वुडब्रिज विद्यालय के संस्थापक विनय कर ने सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि हार और जीत से कहीं ज्यादा महत्व प्रतिभाग करने का है।
मुकाबलों में निर्णायकों को भूमिका में भुवन बिष्ट, फरीद अहमद, समीर अली, मोहम्मद फ़ैज़ान, मोहम्मद फरदीन, दीपक थापा व तरुण ख़तवाल रहे।
टूर्नामेंट में दुआ स्पेशल अवार्ड से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की हिमानी कार्की और ऑल सेंट्स को अनन्या पिमोली को नवाजा गया। वहीं मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर का खिताब सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज की पलकदीप कौर के नाम रहा। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी ऑल सेंट्स की ज़ायना रहमान को दी गई।
इस दौरान मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या किरन जर्माया समेत मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के मैनेजर, कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक के चेयरमैन विनय साह, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, वुडब्रिज स्कूल की सहसंस्थापक कर, गोपाल बिष्ट, सुनीता चौहान, ज्योतिका गिल, राजेंद्र जोशी, कमला राणा, हरीश जोशी व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल :महिला बास्केट बॉल टूर्नामेंट का हुआ फाइनल,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी ऑल सेंट्स की ज़ायना रहमान के नाम
