नैनीताल :::- नगर के मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के समीप देर रात्रि करीब 11:15 बजे में एक महिला अनियंत्रित होकर नैनी झील में गिर गई। जिसकी सूचना तत्काल मल्लीताल कोतवाली में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को रिस्कयु कर झील से बाहर निकाला।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला सेल्फी लेने के दौरान रैलिंग से पैर फिसलने के कारण झील में गिर गई उसी दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार,आईआरबी कांस्टेबल मनोहर सिंह के साथ ही चीता मोबाइल की टीम ने तत्काल स्थिति का मूल्यांकन किया और स्थानीय नाविकों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला। समय रहते महिला को बचा लिया गया और उसे उपचार के लिए तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उसका उपचार किया गया।
