नैनीताल :::- नगर के समीपवर्ती बजुन में देर रात्रि अज्ञात कारणों के चलते पिता व पुत्री ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस को दी। मौके पर पर पहुंची राजस्व पुलिस ने बेसुध पड़े पिता पुत्री को आनन फानन में बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजुन निवासी गोपाल दत्त जोशी और उनकी 19 वर्षीय पुत्री घर मे अकेले रहते थे। पिता कृषि का काम करता था व घोड़े चलाकर घर का खर्च चलाता था जबकि मृतका नैनीताल के कालेज में बीए अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत है। बताया जा रहा है युवती ने देर शाम ही कीटनाशक गटक लिया था जिससे को देखकर पिता ने भी जहर गटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जब सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो युवती घर के अंदर बेसुध पड़ी हुई थी। जबकि युवती का पिता गोपाल दत्त घर से कुछ मीटर दूर अपने पिता के घर मे बेसुध पड़ा हुआ मिला।
ग्रामीणों ने बताया की युवती की मां नही है एक भाई है वो काफ़ी साल से दिल्ली में पढ़ाई करता है। घर में अब बूढ़े बुजुर्ग रहते है। बताया जा रहा है युवती ने पहले अपने मित्रों को मैसेज किया जिसमें आत्महत्या की बात की जिसके बाद सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली। हालांकि पूरे मामले की जाँच की जा रही है।
पट्टी पटवारी ने बताया कि बजून गांव में पिता पुत्री का शव मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का स्पष्ट हो पाएगा। मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है।
